डीएम व एसपी ने नगर का किया औचक निरीक्षण- Chakradoot

  • डीएम ने नगर में गंदगी देख इओ को लगाई जमकर फटकार
जौनपुर। स्थानीय नगर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने औचक निरीक्षण किया। मछलीशहर नगर में मेडिकल स्टोर पर जाकर दुकानदारों के पास सोशल डिस्टेंसिंग एवं दवा में अधिक मूल्य के बारे में पता किया कि कोई दुकानदार अधिक मूल्य पर दवा तो नहीं बिक्री कर रहा है।
सोशल डिस्टेंसिंग व सब्जी मंडियों में भीड़ इकट्ठा ना हो। इसके लिए मछलीशहर उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह को निर्देशित किया कि नगर में निरीक्षण के दौरान सब्जी मंडी के बगल में नाली का पानी रोड पर देख और नाली की गंदगी को देखकर ईओ को फटकार लगाई कि जल्द से जल्द नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिए।
मुंगराबादशाहपुर चौराहे पर हो रहे तालाब की सुंदरीकरण का कार्य रुकने का कारण पूछा और जल्द उसे भी पूरा कराने का आदेश दिया। नगरवासी से कोरोना केस को लेकर जानकारी लिया। नगर में पुनः जल्द ही निरीक्षण का संदेश दिया। जिलाधिकारी के आदेश के बाद ईओ अनिल सिंह सक्रिय हुए और नगर में साफ सफाई के लिए तुरंत कार्य चालू कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ