जौनपुर। कोरोना के रूप में फैली महामारी को लेकर गम्भीर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों, एटीएम, वाहनों, व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में शनिवार को अभियान चलाकर उपरोक्त की चेकिंग की गयी। साथ ही आम जनमानस से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील करते हुये कोविड 19 से बचाव हेतु जारी सरकारी गाइडलाइन के पालन की भी बात कही गयी। इस दौरान बिना मतलब टहलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस के जवानों ने काफी सख्ती दिखायी।
0 टिप्पणियाँ