डीएम व एसपी के निरीक्षण में कार्य करते मिले 400 मजदूर- Chakradoot

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 400 मजदूर कार्य करते मिले। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मजदूरों की संख्या 1000 करते हुए कार्य में और तेजी लाए जाए।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर में एक कोविड-19 केयर सेंटर बनाये जाने के लिए कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज में कैंप लगाकर श्रमिकों का टीकाकरण कराया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए प्राचार्य की नियुक्ति की जा चुकी है। 2 से 3 महीने में क्लासेस शुरू करा दी जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, निदेशक अग्नि लिमिटेड आईसी अग्निहोत्री, रत्नेश, जीएम बालाजी कंस्ट्रक्शन प्रवीण शर्मा शहीद अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Advertisement

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ