नगर पालिका ने कराया रात्रिकालीन सैनिटाइजेशन व फागिंग कार्य- Chakradoot

जौनपुर। बढ़ते लाॅकडाउन को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा की निगरानी में रात्रिकालीन सैनिटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य किया जा रहा है।  नगर के भंडारी रेलवे स्टेशन से लेकर कोतवाली, अटाला मस्जिद, ओलंदगंज, चहारसू, कचहरी रोड पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। 
वहीं मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी द्वारा तमाम जगह पर निरीक्षण भी किया जा रहा है। इस दौरान वह लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि कंटेनमेंट जोन वाले जगह सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोग लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों से न निकलें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ