जौनपुर: पैसे के लालच में न आएं, विकास और बच्चों के भविष्य के लिए दें वोट : डॉ रागिनी सोनकर


वोट बढ़ाओ अभियान व कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 

 मछलीशहर विधानसभा में विधायक डॉ रागिनी सोनकर के नदियांव स्थित आवास पर रविवार की शाम सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के नेतृत्व में वोट बढ़ाओ अभियान व कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का संकल्प लिया। इसमें मतदाताओं को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक किया गया। विधायक ने कहा कि पैसे के लालच में वोट न देकर सोच समझ कर, विकास, सशक्तिकरण और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मतदान करें। विधायक ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में आपका मत महत्वपूर्ण है। कहा कि आपका एक मत से अयोग्य जनप्रतिनिधि चुने जाने से क्षेत्र और समाज विकास में पीछे छूट जाएगा। इसलिए योग्य प्रत्याशी को ही अपना जनप्रतिनिधि चुनें। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बीएलए, सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी, पीडीए प्रहरियों को विधानसभा स्तर पर बूथ को मजबूत करने पर जोर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ