जौनपुर: दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के सहायतार्थ लायंस क्लब क्षितिज का ऐतिहासिक बिज़नेस एक्सपो मेला पार्ट-4- Chakradoot

जौनपुर: दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के सहायतार्थ लायंस क्लब क्षितिज का ऐतिहासिक बिज़नेस एक्सपो मेला पार्ट-4- Chakradoot
  • राजमहल में सेवा का सैलाब, लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज के एक्सपो ने रचा इतिहास
  • जनमानस की अपार भीड़ ने बताया—सेवा से जुड़ा आयोजन ही असली महोत्सव
  • बच्चों की रैंप वॉक से गूंजा उत्साह, हर चेहरे पर दिखी मुस्कान
  • दिव्यांग व वृद्धजनों के सम्मान में समर्पित मेला बना मानवता की बुलंद आवाज़
  • लायन डॉ. अर्पण धर दुबे का दो-टूक संदेश—सेवा ही लायंस की आत्मा और पहचान
  • ब्रांडेड स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक सरोकार—एक मंच पर सब कुछ
  • लायंस क्लब क्षितिज ने फिर साबित किया—सेवा में नेतृत्व का नाम

जौनपुर। आगामी नववर्ष के पावन अवसर पर सामाजिक सेवा और व्यवसायिक प्रोत्साहन का अनूठा संगम देखने को मिला, जब लायंस क्लब क्षितिज, जौनपुर द्वारा दिव्यांगजनों के सहायतार्थ बिज़नेस एक्सपो मेला पार्ट-4 का भव्य आयोजन दिनांक 28 दिसंबर 2025 को राजमहल, जौनपुर में किया गया। यह आयोजन न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि सेवा, संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व की भावना को भी सशक्त करता दिखा।
मेले का शुभारंभ लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 ई के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन डॉ. अर्पण धर दुबे द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जीएटी एरिया लीडर पीएमजेएफ लायन डॉ. क्षितिज शर्मा, ग्रुप लीडर पीएमजेएफ लायन सीए सौरभ कांत, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन उड़ाई चंदानी, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन उमेश चंद्र कक्कड़, डिस्ट्रिक्ट सचिव मनोज खत्री , लायंस क्लब क्षितिज के संस्थापक अध्यक्ष एमजेएफ लायन शशांक सिंह रानू, अध्यक्ष लायन अतुल सिंह, सचिव लायन अजीत सोनकर, एक्सपो कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन विष्णु सहाय एवं एक्सपो चेयरमैन लायन संजय गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेले में लगाए गए सभी स्टॉलों का भ्रमण किया गया और स्टॉल संचालकों का उत्साहवर्धन किया गया। 
Jaunpur: Lions Club Kshitij organizes historic Business Expo fair (Part 4) to assist persons with disabilities and the elderly - Chakradoot
बिज़नेस एक्सपो मेले में चुनिंदा ब्रांड्स के ऑटोमोबाइल स्टॉल, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, फूड स्टॉल, बुटीक एवं फैशन स्टॉल, गेम्स ज़ोन, बच्चों के झूले, तथा मनमोहक बच्चों का फैशन शो प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने रैंप पर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। मेले के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों और बच्चों की प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। पूरे दिन मेले में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की भारी भीड़ रही और नागरिकों ने परिवार सहित मेले का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लायन डॉ. अर्पण धर दुबे ने उपस्थित जनसमूह को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि लायंस क्लब क्षितिज द्वारा आयोजित यह दिव्यांग एवं वृद्धजन सहायतार्थ मेला केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि मानवता, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व का सजीव उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा-प्रधान आयोजन समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को सम्मान, सहयोग और संबल प्रदान करते हैं। लायन डॉ. दुबे ने लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज को मंडल का एक विशिष्ट, सक्रिय और सेवा-निष्ठ क्लब बताते हुए इसके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि जब सेवा कार्यों में पूरा परिवार सहभागी बनता है, तो उससे न केवल सामाजिक सरोकार मजबूत होते हैं, बल्कि पारिवारिक सौहार्द, आपसी सहयोग और संवेदनशीलता का भी विस्तार होता है। ऐसे आयोजनों से लायंस संगठन की समाज में सकारात्मक छवि और जनविश्वास निरंतर सुदृढ़ होता है। मेले के दौरान वृद्धाश्रम से आए वृद्धजनों को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी और संतोष झलकता दिखाई दिया। यह क्षण आयोजन का सबसे भावनात्मक और प्रेरणादायक पक्ष रहा।
कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब क्षितिज के संस्थापक अध्यक्ष एमजेएफ लायन शशांक सिंह रानू ने सभी अतिथियों, सहयोगकर्ताओं, स्टॉल संचालकों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्लब भविष्य में भी इसी समर्पण भाव के साथ समाज सेवा के कार्य करता रहेगा।
आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम चेयरमैन लायन संजय गुप्ता, चेयरमैन प्रदीप श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी, सचिव लायन अजीत सोनकर, कोषाध्यक्ष सुनील कनौजिया, निवर्तमान अध्यक्ष लायन धर्मेंद्र सेठ, लायन जय कृष्ण साहू, लायन दिलीप सिंह, लाइनेस अध्यक्ष आराधना सिंह, कोऑर्डिनेटर अर्चना सिंह, सरिता मिगलानी, शिल्पी जायसवाल, बबीता जायसवाल सहित अनेक लायन सदस्यों एवं समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम संयोजक के रूप में लायन विनीत सेठ, सर्वेश जायसवाल, संजय जायसवाल, देवेंद्र सिंह पिंकू, देव आनंद, हसन अब्बास, दीपक साहू, दिलीप जायसवाल, राजीव गुप्ता, डॉ. चंदन गुप्ता, हाफ़िज़ शाह, अंजनी प्रजापति, अभिषेक गुप्ता, डॉ. योगेंद्र सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता, रजनी साहू सहित बड़ी संख्या में सहयोगकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम में सैयद मोहम्मद मुस्तफा, आशीष चौरसिया, रत्नेश गुप्ता, देवेश, डॉ. विकास रस्तोगी, सुनील जायसवाल, विनय बारोतीया, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, जगदीश मौर्य, मनीष मौर्य, नीरज कुमार सिंह, संजय बैंकर, जगन्नाथ मोदनवाल, नीरज श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, विशाल बरनवाल, डॉ. सतीश चंद्र मौर्य, डॉ. दिनेश चंद्र कनौजिया, राम अचल, सौरभ चौधरी, रामकृपाल जायसवाल, अजय सेठ विक्की, मनीष गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, रत्नेश वर्मा, शरद टंडन, अंकुश गुप्ता, वैभव श्रीवास्तव, शैलेंद्र बैंकर, अनिल गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन लायन प्रदीप सिंह, लायन संजय गुप्ता, अंजनी प्रजापति एवं चंद्रशेखर गुप्ता द्वारा किया गया। इस भव्य मेले ने साबित कर दिया कि सेवा, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी से ही समाज की प्रगति संभव है। लायंस क्लब क्षितिज ने जौनपुर में फिर एक बार अपनी जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर

neha powar tools near jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ