- राजमहल में सेवा का सैलाब, जनसैलाब ने रच दिया इतिहास
- दिव्यांगों और वृद्धजनों के सम्मान में झुका पूरा जौनपुर
- 20 ट्राइसाइकिल वितरण से साकार हुआ आत्मनिर्भरता का संकल्प
- बच्चों की रैंप वॉक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
- ज्ञान प्रकाश सिंह का दो-टूक संदेश—जो समाज के कमजोर वर्ग के साथ खड़ा है, वही सच्चा नेतृत्व करता है तथा सेवा करने वाले ही समाज का भविष्य तय करते हैं
जौनपुर। आगामी नववर्ष के पावन अवसर पर जौनपुर की सामाजिक चेतना उस समय चरम पर दिखाई दी, जब लायंस क्लब क्षितिज, जौनपुर द्वारा दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के सहायतार्थ आयोजित बिज़नेस एक्सपो मेला पार्ट–4 का भव्य समापन राजमहल, जौनपुर में अत्यंत गरिमामय एवं भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन केवल एक मेला नहीं रहा, बल्कि सेवा, समर्पण, सामाजिक उत्तरदायित्व और जनसरोकारों का विराट प्रदर्शन बनकर सामने आया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ज्ञान प्रकाश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि लायन विनीत सेठ रहे। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को 20 ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कंबल, मिठाइयाँ एवं आवश्यक सामग्री वितरित की गई। सहायता पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर दिखी आत्मनिर्भरता और सम्मान की मुस्कान ने पूरे वातावरण को भावविभोर कर दिया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत लायंस क्लब क्षितिज के संस्थापक अध्यक्ष एमजेएफ लायन शशांक सिंह ‘रानू’, अध्यक्ष लायन अतुल सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष लायन प्रदीप सिंह, एक्सपो कोऑर्डिनेटर विष्णु सहाय एवं एक्सपो चेयरमैन लायन संजय गुप्ता द्वारा किया गया। अतिथियों को पूरे एक्सपो परिसर का भ्रमण कराया गया। सभी स्टालों के प्रोपराइटरों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया तथा बाद में उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बिज़नेस एक्सपो मेले में ब्रांडेड ऑटो स्टाल, इलेक्ट्रॉनिक स्टॉल, फर्नीचर, टेक्सटाइल, फूड स्टॉल, बुटीक स्टॉल, विभिन्न प्रकार के गेम्स, जादू, कठपुतली नृत्य और बच्चों के झूले लगाए गए थे। बच्चों की रैंप वॉक ने पूरे परिसर में उत्साह और उल्लास भर दिया। फैशन शो में 7 से 10 वर्षीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर न्यासा, द्वितीय निर्विधा ,तृतीय अन्वी, चतुर्थ स्थान पर वर्णिका रही तथा 11 से 15 वर्षी रैंप वॉक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शगुन ,द्वितीय मायरा ,तृतीय दक्षिता तथा चतुर्थ पर गार्गी रही। मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय एवं बाहर से आए कलाकारों तथा टीडीएमसी स्कूल, राजेपुर के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में लायंस क्लब क्षितिज की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला दिव्यांग सहायतार्थ एक अनुकरणीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में क्लब द्वारा 100 से अधिक ट्राइसाइकिलों का वितरण किया जा चुका है, जो इसकी निरंतर सेवा भावना को दर्शाता है। ऐसे आयोजन समाज में लायन्स की छवि को और मजबूत करते हैं तथा पारिवारिक सौहार्द को भी बढ़ावा देते हैं।
मेले के दौरान वृद्धाश्रम से आए वृद्धजनों को ऊनी वस्त्र तथा रचना विशेष विद्यालय से आए दिव्यांग बच्चों को टिफिन व लंच पैकेट वितरित किए गए। यह आयोजन का सबसे भावनात्मक क्षण रहा, जिसने उपस्थित जनसमूह को भीतर तक झकझोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में संस्थापक अध्यक्ष एमजेएफ लायन शशांक सिंह ‘रानू’ ने सभी अतिथियों, सहयोगकर्ताओं, स्टॉल संचालकों, कलाकारों एवं जनसामान्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस क्लब क्षितिज भविष्य में भी इसी निष्ठा और समर्पण के साथ समाज सेवा करता रहेगा। आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम चेयरमैन लायन संजय गुप्ता, चेयरमैन प्रदीप श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी, सचिव लायन अजीत सोनकर, कोषाध्यक्ष सुनील कनौजिया, निवर्तमान अध्यक्ष लायन धर्मेंद्र सेठ, लायन जय कृष्ण साहू, लायन दिलीप सिंह, लाइनेस चेयरपर्सन आराधना सिंह, कोऑर्डिनेटर अर्चना सिंह, सरिता मिगलानी, शिल्पी जायसवाल, बबीता जायसवाल, पूर्व चेयरपर्सन नीतू सिंह, यवनिका सिंह, चेतना साहू, सीमा सहाय, किरन सेठ सहित अनेक लायन एवं समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम संयोजक के रूप में लायन विनीत सेठ, सर्वेश जायसवाल, संजय जायसवाल, देवेंद्र सिंह पिंकू, देव आनंद, हसन अब्बास, दीपक साहू, दिलीप जायसवाल, राजीव गुप्ता, डॉ. चंदन गुप्ता, हाफ़िज़ शाह, अंजनी प्रजापति, अभिषेक गुप्ता, डॉ. योगेंद्र सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता, रजनी साहू सहित बड़ी संख्या में सहयोगकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाया।
लायनेस बबिता जायसवाल, नीलम जायसवाल, निशा कनौजिया, सुषमा सोनकर, शिल्की श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, जूही सिंह, रेखा सिंह, दीपशिखा चौरसिया का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में एक्सपो मेला कमेटी, सभी सहयोगकर्ताओं, जौनपुर के सम्मानित नागरिकों, लाइटिंग, कैमरा मैन, सजावट एवं टेंट से जुड़े कर्मियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
स्टाल डेकोरेशन एवं प्रस्तुति के आधार पर बिज़नेस एक्सपो सीजन–4 में पुरस्कार दिए गए—प्रथम: विश्वनाथ इलेक्ट्रिकल्स, मछलीशहर पड़ाव द्वितीय: करंट इलेक्ट्रॉनिक, टीडी कॉलेज रोड तृतीय: मनोज कुमार विनोद कुमार, सुगंधी वाले, अल्फस्टीनगंज।
कार्यक्रम में लायन सैयद मोहम्मद मुस्तफा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट सचिव मनीष गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह, आशीष गुप्ता ‘आशु’, अवनीत तिवारी, रवि अग्रहरि, मनीष देव मंगल, दीपक जावा, संजीव यादव, संजय आडवाणी, विशाल खत्री ‘प्रिंस’, सब-रजिस्ट्रार अनवर जी, वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल्ला कलीम, सरफराज खान, डॉ. अनवर, राजदेव यादव, श्रीकांत महेश्वरी, चेतन सरला महेश्वरी, राधे रमन जायसवाल, दिनेश टंडन, सोमेश्वर केसरवानी, अजय गुप्ता, संजीव साहू, राजेश किशोर, आशीष यादव, अनिल प्रजापति, सुनील यादव बच्चा, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. मधु यादव, डॉ. बृजेश कनौजिया, डॉ. दिनेश कनौजिया, भास्कर पाठक, ऋतुल पाठक, मोहम्मद अब्बास, इम्तियाज अहमद, संजय केडिया, शाहिद, लायन रत्नेश गुप्ता, देवेश, डॉ. विकास रस्तोगी, विनय बारोतीया, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, जगदीश मौर्य, मनीष मौर्य, नीरज कुमार सिंह, संजय बैंकर, जगन्नाथ मोदनवाल, नीरज श्रीवास्तव, विशाल बरनवाल, डॉ. सतीश चंद्र मौर्य, राम अचल, सौरभ चौधरी, रामकृपाल जायसवाल, अजय सेठ विक्की, मनीष गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, रत्नेश वर्मा, शरद टंडन, अंकुश गुप्ता, वैभव श्रीवास्तव, शैलेंद्र बैंकर, अनिल गुप्ता सहित जनपद की अनेक प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन लायन प्रदीप सिंह, लायन संजय गुप्ता, अंजनी प्रजापति एवं चंद्रशेखर गुप्ता द्वारा किया गया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)

0 टिप्पणियाँ