सुइथाकला, जौनपुर। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा ब्लॉक स्तरीय गणित ओलंपियाड परीक्षा शनिवार को बीआरसी में आयोजित हुई। इस परीक्षा में यूपीएस अशोकपुर कला की सृष्टि मौर्य को प्रथम एवं भुसौड़ी के अभियांशु एवं सुइथाकला के प्रियांश को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसमें विकासखंड क्षेत्र के सफल टॉप 10 के छात्रों का चयन जिला स्तरीय परीक्षा के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने प्रधानाध्यापक सतीश सिंह तथा पारसनाथ यादव समेत सभी शिक्षकों के सार्थक प्रयास, कठिन परिश्रम, समर्पण एवं सक्रिय योगदान की सराहना की। बीएसए ने अभिभावकों और छात्रों के संयुक्त प्रयास की बदौलत मिली सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने आगामी जिला स्तरीय परीक्षा में और भी बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए अग्रिम बधाई दी है।
गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू, स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी, एबीएसए आनंद प्रकाश सिंह ने कहा कि सुइथाकला शिक्षा के क्षेत्र में जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में अपना एक अलग स्थान रखता है। शिक्षा के क्षेत्र में यह विकासखंड क्षेत्र में हमेशा से अपनी एक अलग मिसाल कायम की है। हर प्रतियोगी परीक्षाओं में इस क्षेत्र से होनहार प्रतिभाएं हमेशा निखर कर केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का परचम लहराती हैं। यह सफलता ही इसका प्रमाण है। प्रबंधक सुरेश पांडेय, प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह, अंग्रेजी एवं भौतिकी प्रवक्ता विनय त्रिपाठी और धर्मदेव शर्मा, डॉ. राकेश चंद्र तिवारी, पर्यवेक्षक अवधेश यादव, एआरपी अनिल कुमार, शिक्षक संघ के जिला मंत्री दुष्यंत मिश्र, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. रणंजय सिंह एवं सुधाकर सिंह, संजय सिंह, रमेश सिंह, इमरान अंसारी, हरि गोविंद दयाल आदि लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ