सुइथाकला, जौनपुर। सेंट ज़ेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टीनरेंद्रपुर की छात्रा ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक पर अपना कब्जा कर लिया है। विद्यालय में वापस लौटने पर शुक्रवार को विजेता छात्रा सहित कोच का स्वागत किया गया। इस सफलता से क्षेत्र और विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।
ग्रेटर नोएडा में 14 अक्टूबर को 41वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें विद्यालय की छात्रा अंशिका यादव ने इसमें सफलता हासिल की है। सफल होकर विद्यालय में वापस लौटने पर अंशिका यादव सहित कोच शिवानी पांडेय एवं अश्विन पांडेय का स्वागत किया गया। प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रबंध निदेशक ने इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कहा कि स्पोर्ट राइफल टारगेट शूटिंग के लिए स्कूल में शूटिंग रेंज बनाया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को एक ऐसा मंच दिया जाएगा जहाँ वह अपनी प्रतिभा को एक नया आयाम दे सकें। कहा कि छात्र-छात्राओं में बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए। इससे उनकी दबी हुई प्रतिभा में निखार आता है। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य एवं स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह ने हार्दिक बधाई दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि इसी तरह अपने स्कूल, जिले और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करें। इस कामयाबी से पूरे क्षेत्र का गौरव प्रदेश स्तर पर बढ़ा है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के अलावा खेलकूद समेत अन्य प्रतियोगिताओं में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि खेलकूद में प्रतिभाग करने से हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है। उत्तम स्वास्थ्य ही जीवन के सफलता की कुंजी है।



0 टिप्पणियाँ