जौनपुर। यूपीएसडीएम के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान जौनपुर प्रशिक्षण केन्द्र पर ब्राइडल मेकअप एण्ड फैशन पोर्टफोलियो मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स पूरा करने के पश्चात रोजगार की शुरूआत कर चुकीं प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित करने हेतु समारोह व रोजगार मेला का आयोजन नगर के मियांपुर में स्थित प्रशिक्षण केन्द्र पर हुआ।
इस संदर्भ में कौशल विकास मिशन की एमआईएस मैनेजर ममता पाण्डेय ने बताया कि छात्राओं द्वारा कोर्स पूरा करने बाद प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा जनपद के विभिन्न ब्यूटी पार्लर व मेकअप सलोन में इण्टरव्यू प्रायोजित करवाया गया। इसमें योग्यता के आधार पर 11 छात्राओं का चयन हो चुका है जबकि 5 छात्राओं ने अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये सीएम युवा उद्यमी से लोन हेतु आवेदन करके उपलब्ध संसाधनों से होम केअर सर्विसेज शुरू करके अपनी इनकम शुरू कर दी है। वहीं एक छात्रा ने अपना स्वयं का ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन महराजगंज में कुछ दिवस पूर्व ही किया है।
इस दौरान डीएक्सएन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के प्रतिनिधि नित्यानन्द पाण्डेय एवं एवीएस ट्रेडर्स की प्रतिनिधि अर्चना जी ने उपस्थित छात्राओं का साक्षात्कार करके 4 का चयन किया। कार्यक्रम में मैनेजर ममता पाण्डेय ने सभी चयनित व स्वरोजगार प्रारम्भ करने वाली छात्राओं को नियुक्ति पत्र तथा अपना पहला रोजगार/जॉब प्रारम्भ करने से सन्दर्भित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वहीं ट्रेनर रश्मि पाठक ने कहा कि जो भी छात्राएं अभी तक रोजगार के लिये प्रयास नहीं की थीं, उन्हें आज सम्मानित होने वाली अपनी साथियों से सीखना चाहिये, क्योंकि वर्तमान में रोजगार ही हमारी पहचान है। इस अवसर पर सुरेंद्र यादव, राजीव पाठक, अनुज पटेल सहित तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



0 टिप्पणियाँ