जौनपुर: छात्रों का खेल से होता है सर्वांगीण विकास : अरविंद

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिखी खिलाड़ियों की प्रतिभा 

आधा दर्जन टीमों ने लिया हिसा

खुटहन,जौनपुर

शनिवार को ग्राम विकास इंटर कॉलेज में माध्यमिक विद्यालयों के तहसील स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता में पब्लिक इंटर कॉलेज शाहगंज, सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली, मेंहरावां इंटर कॉलेज, ब्रजेश इंटर कॉलेज गुलालपुर और चंद्रा पैराडाइज खुटहन की टीमों ने हिस्सा लिया।

प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि खेल से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है और यह समाज में एकता का सूत्रधार बनता है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार के भेदभाव का स्थान नहीं होता है। स्वस्थ और सुखमय जीवन का खेल ही आधार है।
प्रतियोगिता के आयोजन में खेल शिक्षक संजय कुमार, डॉ. सुनील कांत, ईश्वरदेव, लाल बहादुर, विनय कुमार वर्मा जिलाध्यक्ष उ0प्र0मा0शि0सं0 एकजुट, अमृतलाल, जय हिंद यादव, रविंद्र गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। खेल शिक्षक बाबूलाल, सुनील कुमार, रामेश्वर यादव, कृष्ण मोहन यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस प्रतियोगिता में अंडर 19 एवं 17 टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिनमें विशाल चौधरी,रोहित, विकास चौधरी, शिवम बिंद, ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन से मो० उस्मान, मो०शाकिब और वृजेश इ०का०गुलालपुर की टीम में उज्जान, भोले शंकर और आनंद यादव का चयन हुआ है। मेहरावां की टीम में सूरज यादव, अनुज यादव और सत्यम यादव का चयन अंडर 19 टीम में हुआ है।ये खिलाड़ी 28 अगस्त को श्री गणेश इंटर कॉलेज बटाऊवीर में आयोजित होने वाली जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 


इनसेट - 


28 अगस्त को होगी जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

खुटहन(जौनपुर) इन सभी खिलाड़ियों का चयन जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो 28 अगस्त को श्री गणेश इंटर कॉलेज बटाडवीर में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने जिले का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ