द ग्रेट खली व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने Jaunpur Fitness Gym का किया उद्घाटन- Chakradoot

The Great Khali and former MP Dhananjay Singh inaugurated Jaunpur Fitness Gym - Chakradoot
24 घण्टे में से एक घण्टे अपनी सेहत लिए दें: खली

स्वस्थ शरीर रहेगा तो मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे: धनंजय सिंह

जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहा स्थित उत्सव मोटल में जौनपुर फिटनेस जिम का उद्घाटन पहलवान व अभिनेता द ग्रेट खली, पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान फिटनेस कम्पटीशन का भी आयोजन हुआ।

इस मौके पर द ग्रेट खली ने कहा कि ​जौनपुर फिटनेस जिम के उद्घाटन अवसर पर जौनपुर आया, बहुत अच्छा लगा। यहां के नौजवानों में बड़ा जोश है। जिम नौजवानों को गलत व नशे की लत से दूर रखते हुए उन्हें अच्छी सेहत प्रदान करती है। उन्होंने नौजवानों को बताया कि 24 घण्टे में से एक घण्टा अपनी सेहत लिए दें ताकि आप लोग फिट रह सकें। इस दौरान खली ने जिम के अधिष्ठाता आशुतोष सिंह व राहुल सिंह को बधाई देते हुए जिम की प्रशंसा की। वहीं पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि यूथ को अखाड़ों में, व्यायामशाला में, जिम में, जहां भी अवसर पर मिले व्यायाम करना चाहिए। युवाओं को जिम का भरपूर लाभ लेना चाहिए। 

द ग्रेट खली व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जौनपुर फिटनेस जिम का किया उद्घाटन- Chakradoot

स्वस्थ शरीर रहेगा तो मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे। जिस देश का नौजवान स्वस्थ होता है, वह देश मजबूत होता है। एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू ने कहा कि यह जिम अच्छे तरीके से बनाया गया है, जनपद के युवाओं को इसका लाभ लेना चाहिये। जिम के अधिष्ठाता आशुतोष सिंह एवं राहुल सिंह ने बताया कि जौनपुर फिटनेस जिम जनपद का अत्याधुनिक सुविधाओं वाला जिम है जिसमें जिम से सम्बन्धित लगभग सभी उपकरणों की सुविधा दी गई है।

हमारे यहां कार्डियो एण्ड स्ट्रेंथ, ओपन एयर क्रासफीट, योगा क्लासेस, जुम्बा क्लासेस, डांस क्लासेस, सीसीडी कॉफी मशीन, कैफेटेरिया की व्यवस्था उपलब्ध है। आये हुए सभी आगंतुकों का स्वागत राहुल सिंह व आशुतोष सिंह ने किया एवं आभार मुन्ना सिंह ने व्यक्त ​किया। इस अवसर पर उर्मिला सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह, राहुल सेठ, समाजसेवी अमित सिंह बंटी, प्रीति सिंह, अवनीश सिंह, राणा सिंह, आरती सिंह, ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा अवधेश सिंह, टीडी कालेज के पूर्व अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट, दीपक सिंह, आलोक सिंह, अनिकेत सिंह, संजय सेठ, रमन गुप्ता, जिम ट्रेनर ​अब्दुल आदि उपस्थित रहे।
Neha Power Tools in Ahiyapur, Jaunpur (U.P.) - Chakradoot

Tapasya Raj Physiotherapy Orthopedic Centre in Jaunpur  | (24x7) Available Home Visit Tapasya Raj Physiotherapy Orthopedic Centre in Jaunpur  DR. S.K. PRAJAPATI DPT (Physiotherapist) State Medical Faculty Lucknow Mob.: 7860648195, 8090217290, 7408380706

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ