चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम मन्दिर के बगल में स्थित तालाब में मंगलवार की सुबह 6 बजे अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आये युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम मौर्य 20 वर्ष पुत्र विजई मौर्य निवासी जमालपुर थाना सरायख्याजा अपने दो दोस्त राम सागर मौर्य जमालपुर 22 वर्ष एवं राजन मौर्य 27 वर्ष जमालपुर के साथ चौकियां धाम पहुंचा। दोनों दोस्त पानी की टंकी के समीप पहुंचे। शिवम मौर्य नहाने के लिये मंदिर के बगल में स्थित तालाब में चला गया। वहीं दोनों दोस्त तालाब के ऊपर बैठे हुये थे। शिवम मौर्य सीढ़ियों पर कपड़ा उतारकर तालाब में नहाने चला गया। तालाब में लगे सुरक्षा रेलिंग को पारकर गहरे पानी नहाने चला गया। तैरने न आने से पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी।
तालाब में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक अकेले तालाब में उतरते देखा जा रहा है। दूर से उसके दोस्तों ने डूबते हुये युवक को बचाने के लिए स्थानीय लोगों से गुहार लगाया था। स्थानीय युवकों ने डूबे युवक की तालाब में खोज की लेकिन असफल रहे। लोगों ने इस घटना की सूचना डायल 100 पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर डायल 100, स्थानीय पुलिस, फायरकर्मी पहुंचे। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तालाब में रस्सी में लगे कटिया के सहारे शिवम मौर्य के शव को बाहर निकाला। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन तालाब पर पहुंच गये थे।

0 टिप्पणियाँ