जौनपुर: चन्द्र प्रकाश तिवारी बनाये गये मण्डल महामंत्री- Chakradoot

  • अध्यक्ष रजनीश चौबे सहित तमाम लोगों ने दी बधाई

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी काशी प्रान्त के मछलीशहर जिला अन्तर्गत जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के सिरकोनी मण्डल की कार्यकारिणी गठित होने के साथ घोषित भी हो गयी। काशी प्रान्त के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल द्वारा जारी सूची के अनुसार क्षेत्र के मिसिरपुर गांव निवासी युवा नेता चन्द्र प्रकाश तिवारी को मण्डल महामंत्री बनाया गया। बता दें कि पूर्व में महरूपुर शक्ति केन्द्र के संयोजक रहे श्री तिवारी भारतीय जनता पार्टी के जन्म के कार्यकर्ता रहे स्व. चन्द्रबली तिवारी के पुत्र हैं जो पिताजी के पदचिन्हों पर चलते हुये परिवार, समाज, व्यापार के अलावा राजनीति में भी बढ़—चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। यही कारण रहा कि श्री तिवारी को मण्डल महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गयी जिसकी जानकारी होने पर पार्टीजनों सहित उनके शुभचिन्तकों ने बधाई दिया। साथ ही पार्टी हाईकमान के इस निर्णय की सराहना भी किया। वहीं मण्डल अध्यक्ष रजनीश चौबे ने बताया कि उनकी कार्यकारिणी में उनके अलावा 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 6 मंत्री एवं 1 कोषाध्यक्ष हैं।

Neha Power Tools in Ahiyapur, Jaunpur (U.P.) - Chakradoot

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर

neha powar tools near jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ