जौनपुर: हरी सब्जियों को प्रयोग करने के लिए दिया गया बढ़ावा- Chakradoot

जौनपुर हरी सब्जियों को प्रयोग करने के लिए दिया गया बढ़ावा- Chakradoot jaunpur news, jaunpur news portal, jaunpur top news, aapkiummid.com,avpnews24.com,aapkiummid

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के द्वारा उनके शासकीय आवास पर आर्गैनिक विधि से उत्पादित सब्जियां जैसे टमाटर, बैगन, कद्दू आदि को बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय करंजाकला के लिए उपलब्ध कराया गया।
 इसके साथ ही पनीर भी उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बेसिक शिक्षा के बच्चों को हरी सब्जियों को प्रयोग करने के लिए बढ़ावा दिया गया। पूर्व में भी जिलाधिकारी के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जलालपुर और धर्मापुर को दिया जा चुका है। 
डीएम के द्वारा उपलब्ध कराई गई खाद्य सामाग्री को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय करंजाकला के वार्डेन को प्रदत्त कराते हुए निर्देशित किया गया कि डीएम की मंशा है कि छात्राओं के स्वास्थ्य, खान-पान और पठन-पाठन का विशेष ध्यान रखा जाये। उनके भोजन में मौसमी सब्जियां दी जाये, जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।
वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ