जौनपुर: Kanak और Utkarsh Srivastava को ब्लैक बेल्ट का सर्टिफिकेट- Chakradoot


मछलीशहर विधायक रागिनी सोनकर ने किया सम्मानित

जौनपुर। शहर के बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रांगण में मां लालती ताइक्वांडो क्लब के 2 होनहार खिलाड़ी कनक और उत्कर्ष श्रीवास्तव को ब्लैक बेल्ट का सर्टिफिकेट मछलीशहर विधायक रागिनी सोनकर द्वारा वितरण किया गया। साथ में मां लालती ताइक्वांडो क्लब के राज्यस्तरीय और नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट में मास्टर विराट मिश्रा, मास्टर उत्कर्ष श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों में श्रेयांश सिंह पटेल, रौनक शुक्ला, उजाला निषाद, वीरांगना मिश्रा, अंतिम यादव, प्रखर उपाध्याय को सम्मानित किया गया। 
जौनपुर कनक और उत्कर्ष श्रीवास्तव को ब्लैक बेल्ट का सर्टिफिकेट- Chakradoot jaunpur news portal Jaunpur Kanak and Utkarsh Srivastava got Black Belt Certificate - Chakradoot Jaunpur news portal


2010 से बहुत अच्छा काम कर रहे हैं मास्टर प्रवीण मिश्रा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रागिनी सोनकर ने बताया कि मास्टर प्रवीण मिश्रा 2010 से बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, मिशन शक्ति मिशन वीरांगना के साथ-साथ ताइक्वांडो सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रहे हैं। अभी तक की सब बड़े शहरों का खेल था। अब छोटे शहरों में भी इसका विस्तार हो रहा है।

कई खिलाड़ी रह चुके हैं ब्लैक बेल्ट राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआरपी इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष मिश्रा, जौनपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. तरुण शुक्ला, शूटिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच डॉ. अजीत सिंह और प्रभात तिवारी मौजूद रहे। जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की सचिव मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया कि मां ललित क्लब 14 वर्षों से संचालित है, जहां मेरे कई खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। अंत में ताइक्वांडो टीम मैनेजर मनोज मिश्रा ने सभी का आभार जताया।

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ