जौनपुर: सुइथाकला से प्रेरणा लें जनपद के सभी विद्यालय: बीएसए- Chakradoot

जौनपुर: सुइथाकला से प्रेरणा लें जनपद के सभी विद्यालय: बीएसए- Chakradoot
  • सुइथाकला का दबदबा कायम, जनपद में इस बार भी प्रथम, 43 बच्चों ने पेश की सफलता की मिसाल
जौनपुर। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें जिले के कुल 351 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। इसमें सुइथाकला ब्लॉक के 43 छात्र भी शामिल हैं, जो परिषदीय विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता और शिक्षकों की मेहनत को दर्शाता है। विगत वर्षों की तरह इस बार भी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में विकासखंड क्षेत्र जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 
सफल छात्रों में कम्पोजिट विद्यालय डीह अशरफाबाद से 9, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला से 5, उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर कलां व पूरासंभलशाह से 4-4, कुसियाबहार व चेतरहां से 3-3,  जैनपुर व रामनगर से 2-2, ऊंचगांव, बसौली, दिपाईपुर, मित्तूपुर, मिश्रपुर, सावायन, चिलबिली, भैंसौली, कस्तूरबा विद्यालय से 1-1 छात्र शामिल हैं। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता के लिए यह छात्रवृत्ति योजना चलाई जाती है। इस वर्ष 4570 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 4082 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। प्रदेश स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में जिले के लिए कुल 358 छात्रवृत्तियां आवंटित थीं, जिनमें से 351 छात्रों ने सफलता प्राप्त की।परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की इस सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा, विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। 

जौनपुर: सुइथाकला से प्रेरणा लें जनपद के सभी विद्यालय: बीएसए- Chakradoot

परिषदीय विद्यालयों के बच्चे बड़ी संख्या में इस परीक्षा में सफल हो रहे हैं, जो शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को दर्शाता है। बीएसए ने दुष्यंत मिश्र, सतीश सिंह, पारसनाथ यादव व अजय मिश्रा समेत सभी प्रधानाध्यापकों , शिक्षकों छात्र-छात्राओं के माता-पिता और अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने जनपद के सभी विद्यालयों से सफल बच्चों और शिक्षकों से प्रेरणा लेने की बात कही। कहा कि  पूर्ण रूप से विश्वास है कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर रिकॉर्ड कायम रहेगा किसके साथ ही आगे की तैयारी के लिए सभी लोगों को प्रयासरत रहना होगा। डॉ. उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने  सभी सफल  छात्र- छात्राओं को अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि अभिभावकों शिक्षकों और बच्चों के संयुक्त प्रयास से यह सफलता मिली है जिससे विकासखंड क्षेत्र का शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान कायम है। 

खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने शिक्षकों बच्चों और अभिभावकों के सार्थक प्रयास की सराहना की। कहा कि विकासखंड क्षेत्र का शिक्षा के क्षेत्र में पूरे जिले में सम्मान बढ़ा है। डॉ राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोकपुरकलां की प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार 11 वर्षों से एक अलग पहचान बनने, डीह असरफाबाद व सुइथाकला उच्च प्राथमिक विद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. रणंजय सिंह व सुधाकर सिंह, रमेश प्रजापति, रविंद्र भास्कर, पंकज सिंह, संजय सिंह, राकेश यादव, कौशल कुमार, राकेश, मनोज, इमरान अंसारी, एजाज अहमद, त्रिवेदी प्रसाद बिंद  ने भी खुशी जाहिर की है।


नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad



ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ