जौनपुर: बाइक-आटो की हुई टक्कर में 7 लोग घायल, दो की हालत गम्भीर- Chakradoot

जौनपुर: बाइक-आटो की हुई टक्कर में 7 लोग घायल, दो की हालत गम्भीर- Chakradoot Jaunpur: 7 people injured in bike-auto collision, two in critical condition - Chakradoot


धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव के पास बाइक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी जिसमें कुल 7 लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां दो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सुजीत वर्मा बीती रात में लगभग 10 बजे अपनी बाइक पर गांव के ही मंगल कुमार और रिक्की को बैठाकर धर्मापुर बाजार के तरफ जा ररहे थे। जैसे ही बाइक सवार सुजीत जौनपुर- केराकत हाइवे पर पहुंचे कि तभी विपरीत दिशा से आ रहे आटो रिक्शा से सीधी टक्कर हो गयी। 

टक्कर लगते ही बाइक सवार सुजीत वर्मा (26), रिक्की (24) व मंगल कुमार (23), आटो चालक दुर्गेश कुमार (30) एवं मनोज कुमार (27) निवासीगण सिंधौरा सहित दो अन्य लोग घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर चीख—पुकार मच गयी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार सुजीत वर्मा और आटो चालक दुर्गेश को वाराणसी रेफर कर दिया जहां दोनों की हालत नाजुक बतायी गयी।

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ