जौनपुर: 'नर सेवा ही नारायण सेवा' को लेकर समाज में उतरा मुरली फाउण्डेशन- Chakradoot

jaunpur-murali-foundation-entered-society-motto-man-seva-narayan-seva जौनपुर: 'नर सेवा ही नारायण सेवा' लेकर समाज में उतरा मुरली फाउण्डेशन- Chakradoot
  • मेदान्ता हास्पिटल लखनऊ के साथ सेंट जेवियर्स स्कूल शकरमण्डी में लगाया वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
जौनपुर। 'नर सेवा ही नारायण सेवा' इसको ध्यान में रखते हुये जनपद की नवगठित समाजसेवी संस्था मुरली फाउण्डेशन जौनपुर ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित मेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ के साथ शकरमण्डी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 100 से ज्यादा मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया जहां मेदान्ता समूह के डा. हिमांशु पांडेय ने हृदय रोग व लिवर रोग से पीड़ित अनेक मरीजों की ईसीजी सहित अन्य जांच नि:शुल्क कराकर उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श दिया। 

वहीं मेदान्ता समूह के कोआर्डिनेटर अजित पांडेय ने बताया कि मेदान्ता समूह मुरली फाउंडेशन जौनपुर के विचारधारा से काफी प्रभावित है। मुरली फाउण्डेशन जौनपुर के साथ रियायती दरों पर विशिष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं को देने हेतु प्रतिबद्ध है। एक एमओयू पर सहमति हुई है जिसके अन्तर्गत अगले 2 वर्षों तक इस प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धित परामर्श मुरली फाउण्डेशन जौनपुर को प्रदत स्वास्थ्य कार्ड के जरिये आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दिया जायेगा।

jaunpur-murali-foundation-entered-society-motto-man-seva-narayan-seva जौनपुर: 'नर सेवा ही नारायण सेवा' लेकर समाज में उतरा मुरली फाउण्डेशन- Chakradoot

इस मौके पर मुरली फाउण्डेशन जौनपुर के संस्थापक/अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने शिविर के सफल आयोजन हेतु सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबन्धक मनीष चन्द्रा के प्रति आभार व्यक्त करते हुये सम्मानित किया। सचिव अजय सिंह ने बताया इस शिविर की विशेषता यह रही कि जौनपुर में प्रथम बार इस तरीके के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जहां मरीजों के हित का ध्यान रखते हुये स्वास्थ्य कार्ड की व्यवस्था की गयी हो। 

सेंट जेवियर्स स्कूल की डायरेक्टर सुनीता चन्द्रा ने मेदान्ता समूह से आये डा. हिमांशु पांडेय को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। संस्था के कोषाध्यक्ष सीए सुजीत अग्रहरि ने उपस्थित जनमानस के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर का संचालन संजय जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अतुल जायसवाल, पंकज सिंह, अवधेश गिरी, कृष्ण कुमार मिश्र, दुर्गेश तिवारी, शिवांशु श्रीवास्तव, अनिल मौर्य, नीरज श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ