- राधा कृष्ण मंदिर और कृपालु जी महाराज की जन्म स्थली देख भाव-विभोर हुए शिक्षक व छात्र-छात्राएं
सुइथाकला, जौनपुर। प्रतापगढ़ जनपद में स्थित ऐतिहासिक, प्राचीन, सुरम्य एवं रमणीक मंदिर मनगढ़ का कंपोजिट विद्यालय डीह असरफाबाद के बच्चों ने सोमवार को शैक्षिक भ्रमण किया। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष घनश्याम अग्रहरि ने हरी झंडी दिखाकर 40 बच्चों की बस को शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना किया।
बच्चों ने मंदिर परिसर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर और कृपालु जी महाराज की जन्माष्टमी देख शिक्षक व छात्र-छात्राएं भाव विभोर हो उठे। मंदिर की मनमोहक छटा को देखकर बच्चों ने दिव्य एवं अलौकिक आनंद की अनुभूति की। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला मंत्री व प्रधानाध्यापक दुष्यंत मिश्र ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों को नवीन जानकारियां मिलती हैं।
इससे उनका शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक व सामाजिक विकास होता है। ऐसे स्थानों के भ्रमण से छात्रों का प्रकृति से संतुलन एवं समन्वय बनता है। यहां के पवित्र स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण से एक अनूठे आनंद की अनुभूति करके अभिभूत हूं। मौके पर संजय सिंह, सन्तोष कुमार वर्मा, उदय कृष्ण यादव, अनुराग कुमार पाण्डेय,जय प्रकाश मौर्य, सौरभ दीक्षित, मीनू गुप्ता, सुमन अग्रहरि, कुसुम मौर्या आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ