जौनपुर: अमित मौर्य का केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर हुआ चयन, हर्ष- Chakradoot

Jaunpur: Amit Maurya selected for the post of Assistant Section Officer in Central Secretariat, happiness- Chakradoot



सुइथाकला, जौनपुर। विकासखंड क्षेत्र के  सुइथाकला गांव निवासी व श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के छात्र रहे अमित मौर्य का चयन  संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा सीजीएल-2024 में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (केंद्रीय सचिवालय नई दिल्ली) के पद पर होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है । इसके पूर्व वह बेंगलुरु में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के टेक्निकल कैडर में कार्यरत थे। उनके बड़े भाई जय कुमार जेई और विपिन मौर्य एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इंजीनियर हैं। अमित मौर्य के पिता राम कुशल मौर्य कृषक तथा माता उषा देवी गृहणी हैं। उनके चाचा राम सकल मौर्य एक निजी विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं जिनकी देखरेख में अमित मौर्य ने शिक्षा ग्रहण की। 
जौनपुर: अमित मौर्य का केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर हुआ चयन, हर्ष- Chakradoot

पं. राम सन्मुख तिवारी, गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक श्री हृदय प्रसाद सिंह 'रानू', पूर्व प्रधानाचार्य व स्काउट गाइड के जिला मुख्यायुक्त डॉ रणजीत सिंह ने इस उपलब्धि पर  प्रसन्नता व्यक्ति की है। उक्त लोगों ने कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि लक्ष्य निर्धारित करके उसके अनुरूप कठिन परिश्रम और समर्पण की भावना से तैयारी की जाए तो सफलता निश्चित है। सफलता प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प व  पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने पर लक्ष्य अवश्य हासिल होता है। प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि अध्यनरत छात्र-छात्राओं और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए सफलता की मिसाल है। प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को इस सफल पूर्व छात्र से प्रेरणा लेकर लक्ष्य की तरफ अग्रसर होने की बात कही। उनकी 2018 में हाईस्कूल व 2020 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर से तथा स्नातक श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलान से 2024 में  पूरी हुई। संतोष कुमार सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी ,धर्मदेव शर्मा, संतोष कुमार, प्रशांत तिवारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है।

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads


The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ads


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ