जौनपुर: होली पर जरूरतमन्द बच्चों के चेहरों पर खुशियां लाने का प्रयास- Chakradoot

An effort to bring happiness on the faces of needy children on Holi in Jaunpur - Chakradoot जौनपुर: होली पर जरूरतमन्द बच्चों के चेहरों पर खुशियां लाने का प्रयास- Chakradoot

शाहगंज, जौनपुर। होली पर जरूरतमंद बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य वैदेही सखी शक्ति समिति के पदाधिकारियों ने बच्चों संग मिठाई, पिचकारी, खिलौने, मुखौटा, चिप्स, नमकीन, बाँटकर होली मनाई। उपहार पाकर बच्चे निहाल हो उठे। कार्यक्रम में वैदेही अध्यक्ष नीतू मिश्रा, समाजसेविका अनुपमा अग्रहरि, स्वाति अग्रहरि, प्रांजला गुप्ता, रानी अग्रहरि, भाजयुमो अध्यक्ष धीरज पाटिल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी/समाजसेवक वेद प्रकाश जायसवाल, नितिन अग्रहरि, विशाल दूबे, प्रिंस गौतम, अनुराग अग्रहरि, पंकज अग्रहरि, अरुन चौहान, मिक्की कसेरा आदि ने बच्चों संग होली का पर्व मनाया।

इस मौके पर अनुपमा अग्रहरि ने कहा कि होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है। नीतू मिश्रा ने कहा कि सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व सम्पूर्ण समाज एवं प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो। धीरज पाटिल ने कहा सनातन धर्म में पर्व एवं त्योहारों की लम्बी श्रृंखला, भारत की प्राचीन गौरवशाली परम्परा का उदाहरण है होली। होली की बधाई देते हुए कहा कि इस पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनायें। वेद प्रकाश ने कहा कि होली का पर्व रंगों का है सभी मिल—जुलकर होली खेले। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर



नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ