जौनपुर: चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - Chakradoot


नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)

रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में रामपुर पुलिस ने रामपुर की तरफ मुख्य मार्ग गन्धौना के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेन्डर के साथ दुर्गा यादव पुत्र बच्चन लाल यादव निवासी गौरीपुर सिरौली थाना रामपुर, अभिनव सिंह पुत्र विनय सिंह निवासी खालिसपुर खुर्द थाना जलालपुर एवं अभिनेश यादव उर्फ शनि पुत्र महेन्द्र यादव निवासी सरैया पराउगंज थाना जलालपुर को थाना भदोही जनपद भदोही पर पंजीकृत धारा 379 भादंवि में चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ मुख्य मार्ग गन्धौना के पास से हिरासत पुलिस में लेकर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजेश सिंह प्र0चौ0 जमालापुर, उ0नि0 अजय शर्मा प्रा0चौ0 सिधवन, उ0नि0 हीरामणि दूबे, हे0का0 राजपति पाल, हे0का0 प्रदीप यादव, हे0का0 अनिरूद्ध प्रसाद, का0 सुरेश यादव शामिल रहे।

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ