जौनपुर: टीडी महिला कालेज ने मनायी संस्थापक जी की जयन्ती- Chakradoot

जौनपुर: टीडी महिला कालेज ने मनायी संस्थापक जी की जयन्ती- Chakradoot


जौनपुर। नगर के टीडी महिला महाविद्याललय में संस्थापक तिलकधारी सिंह की 153वीं जयन्ती मनायी गयी। इस मौके पर सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से हुआ। तत्‌पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वन्दना सिहं सहित समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने संस्थापक जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये पुष्पांजलि अर्पित किया।

वहीं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके बाद प्राचार्य ने संस्थापक जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसी कड़ी में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ० खेता श्रीवास्तव सहित अन्य ने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डा. राजश्री सिंह ने किया। अन्त में डा. शालिनी सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ