जौनपुर: राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में स्नेहिल राय को मिला बेस्ट रिसर्चर अवार्ड- Chakradoot

जौनपुर: राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में स्नेहिल राय को मिला बेस्ट रिसर्चर अवार्ड- Chakradoot


राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में स्नेहिल राय को मिला बेस्ट रिसर्चर अवार्ड- Chakradoot

जौनपुर। नगर के शास्त्री नगर (काली कुत्ती) मोहल्ला निवासी पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी व नीतू राय के पुत्र स्नेहिल राय छात्र लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी बीए एलएलबी (द्वितीय वर्ष) को राजस्थान के जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय 'मूट कोर्ट' प्रतियोगिता में बेस्ट रिसर्चर अवार्ड मिला जिसकी जानकारी होने पर परिजनों सहित जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बता दें कि आई.सी.एफ.ए.आई  यूनिवर्सिटी जयपुर राजस्थान की ओर से एनजे यशस्वी मेमोरियल तृतीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां नेशनल ला यूनिवर्सिटी सहित देश की 64 प्रतिष्ठित ला यूनिवर्सिटी के छात्र—छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा जालंधर (पंजाब) की ओर से स्नेहिल राय ने सहयोगी छात्रा आकांक्षा सराफ और स्नेहा शुक्ला के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में स्नेहिल की टीम ने अंतिम 8 टीमों में अपनी प्रतिष्ठापरक जगह बनाने में कामयाब रही। स्नेहिल को बेस्ट रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

जौनपुर: राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में स्नेहिल राय को मिला बेस्ट रिसर्चर अवार्ड- Chakradoot

श्री राय को यह सम्मान राजस्थान हाइकोर्ट के अवकाश प्राप्त जज केसी शर्मा पे प्रदान किया। स्नेहिल ने अपनी सफलता का श्रेय लबली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फैकेल्टी मेम्बर, मेंटोर व मित्रों के साथ परिजनों को दिया। स्नेहिल की उपलब्धि से जहां लबली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का मान बढ़ा है, वहीं परिजनों, शुभचिंतकों सहित जनपदवासियों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है। 

श्री राय की इस उपलब्धि पर दादा विजय बहादुर राय, छोटे दादा अमर बहादुर राय, बड़े भाई शाश्वत राय, सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज डा. मनोज वत्स, प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान, अवकाश प्राप्त प्राचार्य गांधी स्मारक पीजी कालेज बरदह आजमगढ़ डा. देवरुप तिवारी, पूर्व प्राचार्य राज डिग्री कालेज डा. अखिलेश्वर शुक्ला, राजीव राय, नीतू राय, शुम राय सहित तमाम शिक्षाविद्दों, पत्रकारों, समाजसेवियों आदि ने खुशी जतायी। साथ ही बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर



नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ