जौनपुर: डायट में किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

one-day-training-organized-jaunpur-diet | जौनपुर: डायट में किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

जौनपुर: डायट में किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन


जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 'बहुश्रेणीय बहुस्तरीय कक्षाओं में अधिगम एवं सकारात्मक व नकारात्मक पुनर्बलन' विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डायट के कम्प्यूटर कक्ष में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ० विनोद शर्मा के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में हुआ। कार्यशाला का शुभारम्भ डा. विनोद शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल उत्तरगावां डॉ रवीन्द्रनाथ एवं टीम लीडर डा. चन्द्रशेखर ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलन करके किया।


प्रशिक्षण में जिले के 5 विकास खण्डों (धर्मापुर, सिरकोनी, सिकरारा, मुफ्तीगंज एवं करंजाकला) के 50 प्राथमिक विद्यालयों के कुल 50 सहायक अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कक्षा-कक्ष शिक्षण को प्रभावी एवं रुचिकर बनाने के लिए बहुश्रेणीय बहुस्तरीय कक्षाओं में अधिगम एवं सकारात्मक व नकारात्मक पुनर्बलन पर विचार-विमर्श करके समझ विकसित करना है।

 इस दौरान ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के मास्टर ट्रेनर ब्रजबंधु साहू ने बहुश्रेणीय बहुस्तरीय कक्षाओं में अधिगम को व्यवस्थित और अधिकतम करने पर विचार-विमर्श करके समझ विकसित किया गया। इसके पश्चात् ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के टीम लीडर डा. चन्द्रशेखर, मास्टर ट्रेनर ब्रजबंधु साहू, अनुराग सिंह एवं गगन चन्द्र गौतम ने तमाम समूह गतिविधियों एवं विडियो के माध्यम से सभी सहायक अध्यापकों की समझ को बढ़ाने के साथ उन्होंने कक्षा-कक्ष शिक्षण को प्रभावी एवं रुचिकर बनाने के लिए बहुश्रेणीय शिक्षण बैठक की व्यवस्था, बहुश्रेणीय शिक्षण समूह बनाना, कक्षा के लिए गतिविधियों को डिज़ाइन करना, पुनर्बलन, दण्ड एवं दण्ड से होने वाली हानि, व्यवहारवाद सहित अन्य सम्बन्धित सिध्दांत एवं सकारात्मक व नकारात्मक पुनर्बलन विमर्श सत्र एवं गतिविधियों के बारे में बताया। अन्त में डायट प्राचार्य ने प्रतिभागियों से प्रतिपुष्टि लेते हुए उनको अपने विद्यालयों में इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को लागू करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर डायट के सभी प्रवक्तागण, विकास खण्ड के मेंटर, ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के सुभाष चन्द्र, अतुल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ