जौनपुर: अभिनव प्राथमिक विद्यालय शीतला चौकियां में मना वार्षिकोत्सव- Chakradoot

जौनपुर: अभिनव प्राथमिक विद्यालय शीतला चौकियां में मना वार्षिकोत्सव- Chakradoot | Annual function celebrated in Jaunpur Abhinav Primary School Sheetla Chowkiyan - Chakradoot


जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम क्षेत्र में स्थित अभिनव प्राथमिक विद्यालय शीतला चौकिया में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद बच्चों ने अपना प्रतिभा का अलौकिक प्रदर्शन किया। अनुराग सिंह ने होनहार बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। 
इस अवसर पर सुधीर दत्त तिवारी, प्रधानाध्यापक हरिनाथ यादव, ममता चतुर्वेदी, नीलम यादव, संगीता यादव, विनोद कुमार, मनोयोगिता देवी, पूजा सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाध्यापिका बबीता सिंह ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ