जौनपुर: एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रधानों व सचिवों को किया प्रशिक्षित
खुटहन, जौनपुर। पीएम आवास योजना को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने प्रधानों व सचिवों को एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षित किया। कहा कि जिनके पास कच्चा मकान, 2.5 एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि हो वह लोग इसके लिए पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि आवास के जो लाभार्थी हो उनके पास चार पहिया, तीन पहिया वाहन भी नही होना चाहिए। अब आवास के लिए लाभार्थी स्वयं एप के माध्यम से आवेदन कर सकता है। हर ग्राम पंचायत में एप के माध्यम से सचिव ग्राम पंचायत में वंचित परिवार की वर्तमान आवास का जियो टैग के माध्यम से एप पर पूरी जानकारी अपलोड करेंगे। हर गांव पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित नही होना चाहिए। गांव का कोई भी पात्र इस योजना से किसी भी कीमत पर छूटना नही चाहिये। इस मौके पर सचिव संदीप यादव, प्रमोद यादव, अजय मिश्रा,अखिलेश वर्मा, सिम्मी सिंह, कृष्णा यादव, रवि यादव, विनय चौरसिया, दीपक यादव सहित प्रधान गण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ