जौनपुर: शक्तिपीठ माता चौकियां धाम का तीन दिवसीय शृंगार महोत्सव 23 जनवरी से
चौकियां धाम, जौनपुर। देश की प्रसिद्ध मंदिरों में से एक सिद्धपीठ मां शीतला चौकियां धाम का वार्षिक शृंगार महोत्सव 23, 24 एवं 25 जनवरी को होगा जहां लाखों भक्त दर्शन करेंगे। प्रातः 5 बजे मंदिर खुलने से रात्रि 9 बजे तक दर्शन पूजन श्रद्धालु कर सकेंगे। शृंगार महोत्सव का उद्घाटन 23 जनवरी को शाम 6 बजे होगा। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधिकारी डॉ कौश्तुभ सहित तमाम लोग दर्शन करने आयेंगे। समस्त कार्यक्रम का आयोजन श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट करेगा। महोत्सव के बाबत मंदिर शृंगार, सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, प्रसाद, भंडारा आदि शामिल है। महोत्सव में प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव सहित प्रदेश के कई मंत्री एवं अधिकारी आयेंगे। चौकियां मंदिर के मंहत विवेकानन्द पण्डा ने बताया कि कोलकाता के अच्छे कारीगरों द्वारा दिव्य शृंगार सजावट किया जायेगा। महोत्सव का सारा खर्च श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा वजन किया जायेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास पण्डा, प्रबन्धक अजय पण्डा, पुजारी लल्लन पण्डा आदि ने समस्त भक्तों से उपरोक्त तीन दिवसीय महोत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है।
0 टिप्पणियाँ