जौनपुर: धूमधाम से मनाया गया श्री महामाया मन्दिर का प्रथम श्रृंगारोत्सव

जौनपुर: धूमधाम से मनाया गया श्री महामाया मन्दिर का प्रथम श्रृंगारोत्सव


  • काशी के विद्वानों ने किया रूद्राभिषेक
  • देर रात तक चलता रहा भण्डारा
  • भजन संध्या में झूमते रहे भक्त

जौनपुर। नगर के मोहल्ला ईशापुर मेन रोड गली नम्बर 2 में प्राचीन श्री महामाया मंदिर का प्रथम श्रृंगार महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर में रूद्राभिषेक का आयोजन हुआ जिसके लिये काशी से 7 विद्वान आये थे। इस दौरान श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिये उमड़ पड़े। हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा। तत्पश्चात विशाल भंडारा और भजन संध्या का आयोजन हुआ। सभासद प्रतिनिधि रमेश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में हुये कार्यक्रम में मोहल्ले सहित आस-पास के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। देर रात तक भंडारा और भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इसके पहले सुबह लगभग 11 बजे क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि रमेश चन्द्र शर्मा ने स्थानीय लोगों के साथ ध्वजारोहण किया जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ भारत माता के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर अरुण राजू गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता, जगदीश साहू, दिलीप गुप्ता, विजय गुप्ता, जय प्रकाश, महेन्द्र साहू, राजन शर्मा, साजन शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, दिनेश यादव, बंटी सचदेवा, कृष्णा साहू, प्रदीप गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, दीपक साहू, बृजेश मद्धेशिया, रविन्द्र साहू, सन्नी गुप्ता, अंकित, गोलू, मंगेश मद्धेशिया, रविन्द्र गुप्ता, मुन्ना सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

लेखा निरीक्षक पद के प्रत्याशी अजय कुमार प्रजापति एडवोकेट को अपना सहयोग, समर्थन, आशीर्वाद व बहुमूल्य मत देकर विजयी बनायें! - Chakradoot
Ad

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर



नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ