जौनपुर: मूर्ति स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उमड़े श्रद्धालुगण

जौनपुर: मूर्ति स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उमड़े श्रद्धालुगण


जौनपुर: मूर्ति स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उमड़े श्रद्धालुगण

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अंतर्गत गोड़िला गांव स्थित शीतनगर में नवनिर्मित मंदिर में मां दुर्गा की शुक्रवार को धूमधाम से प्राण-प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापना की गई। प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक सप्ताह तक धार्मिक अनुष्ठान में पुरोहित ने वैदिक मंत्रों का जाप किया। उसके बाद रामायण पाठ कार्यक्रम आयोजित कर हवन पूजन किया गया। 

इस दौरान मंदिर परिसर में आयोजित विविध धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के तहत शुक्रवार सुबह 11 बजे से मां दुर्गा की शोभायात्रा गोड़िला गांव से प्रारम्भ होकर शिवराजपुर, चक हाकिमी, कुड़ियारी तक भ्रमण किया। शाम करीब 4 बजे मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापना की गई। नवनिर्मित मंदिर परिसर में मुख्य पुजारी मिथिलेश चंद्र पाण्डेय, संदीप पाठक, भागवत मिश्रा ने मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। 

कार्यकम संयोजक शंकर गौड़ ने कहा कि भगवान सदैव हमें सामाजिक समरसता, भाईचारा, जीवदया आदि का संदेश देते रहे हैं। हमें भी इनसे प्रेरणा लेकर माता-पिता, गुरु एवं जीव की सेवा करना चाहिए। समाज में आपसी मेल—जोल को बढ़ावा देते हुए सामाजिक समरसता को बनाए रखने में भी आगे रहना चाहिए। इस अवसर पर तिलकधारी गौड़, रामधारी गौड़, प्रफुल्ल गौड़, मूलचन्द गौड़, फूलचन्द गौड़, साहिल गौड़, प्रिंस गौड़, प्रियांशु गौड़ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


डा. संजीव प्रजापति की तरफ से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं Happy Republic Day from Dr. Sanjeev Prajapati
Ad


The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ