सुजानगंज, जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर स्थानीय ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय रामनगर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां संविधान साथी सिकंदर बहादुर मौर्य ने बच्चों और उपस्थित शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का महत्व समझाते हुए बताया कि यह दिवस हर वर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारों की वकालत करना और समाज में उनके लिए समान अवसर सुनिश्चित करना है।
इस वर्ष की थीम "समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ाना" रही। यह भी बताया कि भारत में विकलांग शब्द के स्थान पर ‘दिव्यांग’ शब्द का प्रयोग किया जाता है जो गरिमामयी जीवन के महत्व को दर्शाता है। इस दौरान दिव्यांग बच्चों को टी-शर्ट सहित अन्य बच्चों को पुस्तकें, फोटो फ्रेम, स्टीकर प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। सभी बच्चों एवं शिक्षकों को संविधान की उद्देशिका का शपथ दिलाई गयी, ताकि उनमें आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा उत्पन्न हो। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह को संविधान की उद्देशिका भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक संजय यादव, अमित कुमार, शिक्षामित्र सुशीला पाल, सफाईकर्मी रमाशंकर पाल, बंधुता मंच के सदस्य संदीप कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ