जौनपुर: पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर महा मेगा कैम्प का हुआ आयोजन

जौनपुर: पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर महा मेगा कैम्प का हुआ आयोजन

  • कमला हास्पिटल रिसर्च एण्ड ट्रामा सेंटर ने मेगा कैम्प का किया आयोजन

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा दाउदपुर के कम्पोजिट विद्यालय के मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर कमला हास्पिटल रिसर्च एण्ड ट्रामा सेंटर द्वारा सभी क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों के लिये निःशुल्क महा मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। मेगा कैम्प में कमला हास्पिटल के सीएमडी डॉ. मोहम्मद अरशद, कमला हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आरबी चौहान, ग्लोबल हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार गौतम, कमला हास्पिटल के आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कैम्प में आए हुए रोगियों का उपचार किया एवं स्वास्थ्य संबंधी कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया।

 इस अवसर पर डा. रंजीत यादव, मैनेजर संजय कुमार सिंह, अजय मौर्य, राजकुमार गौतम, अभिषेक गौतम, अमर सिंह चौहान एवं प्रियंका यादव उपस्थित थे। कमला हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आरबी चौहान ने कहा कि इस प्रकार के कैम्प के आयोजन से गरीबों को काफी हद तक राहत मिलती है। इस महा मेगा कैम्प में लगभग 200 रोगियों का उपचार किया गया।


The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ