जौनपुर: माउंट लिट्रा जी स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

जौनपुर: माउंट लिट्रा जी स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन


  • सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत करने से मिलेगी सफलता: डीएम

सिकरारा, जौनपुर। माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज का वार्षिकोत्सव समारोह 'अतुल्यम और आविष्कार' धूमधाम से मना जहां बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपनी अद्भुत मेधा का ऐसा परचम लहराया कि लोग रोमांचित हो गये। छात्र—छात्राओं ने एकांकी के माध्यम से साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की भारतीय पारम्परिक लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। एक से बढ़कर एक गायन, वादन व नृत्य की अद्भुत छटा बिखेर करके अभिभावकों के तन—मन को संतृप्त किया तो बच्चों की शानदार प्रस्तुति पर वे तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे थे। विभिन्न परिधानों में मंच पर अनेक भाषाओं में छात्रों ने कार्यक्रम का ऐसा संचालन किया कि लोग मंत्र—मुग्ध हो गये।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के साथ विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय के साथ क्रिकेटर शलभ श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। इसके बाद विद्यालय के निदेशक अरविंद सिंह, विख्यात सिंह व प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट करके सम्मानित किया। तत्पश्चात छात्रों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ कार्यक्रम की ऐसी शुरूआत की कि लोग मंत्र—मुग्ध हो गये। 

जौनपुर: माउंट लिट्रा जी स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन


  • ग्रामीण परिवेश में विद्यालय की स्थापना पुनीत कार्य: सीमा द्विवेदी

गुजरात का प्रसिद्ध नृत्य गरबा, जनजातीय युद्ध नृत्य, राधा कृष्ण की रासलीला, महाराष्ट्र का पारम्परिक लोक नृत्य कोली, जम्मू कश्मीर का प्रसिद्ध लोक नृत्य रौफ, पंजाबी भांगड़ा, पश्चिम बंगाल का पारम्परिक नृत्य धुनुची, असम राज्य का लोक नृत्य बिहू, राजस्थान की पारम्परिक जीवन शैली को दर्शाने वाला कालकेलिया नृत्य के साथ भरत नाट्यम व अखंड भारत जैसे भारतीय पारम्परिक नृत्यों से ऐसा समा बांधा कि अभिभावक कार्यक्रम के अंत तक अपने स्थान पर डटे रहे।

राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जी लर्न की टीम ने विद्यालय की स्थापना कर बच्चों को शिक्षित करना बहुत ही पुनीत कार्य है। बच्चे ही देश की अमूल्य धरोहर है। इन्हें सही रास्ते पर ले चलने की जिम्मेदारी शिक्षक एवं अभिभावक दोनों पर बराबर है।

जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षा से ही मनुष्य में अच्छे संस्कारों का समावेश होता है। सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत करने से सफलता मिलेगी। अतिथियों ने छात्रों द्वारा लगाये गये स्टेम के माध्यम से विज्ञान, सोशल साइंस, आर्ट्स टेक्नालाजी एण्ड इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स का प्रजेंटेशन का भी सराहना किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व विद्यालय के संरक्षक रमेश सिंह ने अभ्यागतों का स्वागत कियातो दिनेश सिंह ने आभार जताया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, क्विंग्स स्टेम एजुकेशन के सीईओ अंकित जायसवाल, वर्क वेब कैरियर काउंसलर की सीईओ प्रीति द्विवेदी, जी क्लस्टर स्कूल की डायरेक्टर किरन सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय सहित जनपद के विभिन्न स्कूलों के प्रबन्धक,  प्रधानाचार्य, स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी के साथ भारी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ