- बाराबंकी में खण्ड शिक्षा अधिकारी देवा हैं राम नारायण जी
- उत्कृष्ट योगदान के लिये बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
जौनपुर। संदीप सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को शैक्षिक नवाचारों के माध्यम से शिक्षण प्रदान कराने व उत्कृष्ट वातावरण सृजित कराये जाने के फलस्वरूप दिसम्बर 2023 में राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा डाइट के डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से विकास खंड देवा के विद्यालयों के कराये गये निपुण एसेसमेंट में कुल आकलन किये गये विद्यालयों के सापेक्ष 50 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों के निपुण विद्यालयों के शासन द्वारा निर्धारित मानक प्राप्त कराने में उत्कृष्ट योगदान के लिए राम नारायण खंड शिक्षा अधिकारी देवा बाराबंकी को महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सूच्य है कि श्री नारायण खण्ड शिक्षा अधिकारी देवा बाराबंकी द्वारा विकास खण्ड देवा को प्रथम चरण में ही निपुण विकास खण्ड बनाने हेतु सेल्फ नामिनेट कर इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत विकास खंड देवा के शत—प्रतिशत को निपुण बनाने हेतु शिक्षकों से कुशल समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाकर छात्र—छात्राओं में अपेक्षित भाषायी एवं गणितीय दक्षता लाने हेतु राम नारायण खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सक्रिय नेतृत्व, अद्वितीय मार्गदर्शन एवं पूर्ण समर्पण प्रदान किया जा रहा है।
श्री नारायण द्वारा विभाग की महत्वाकांक्षी कायाकल्प योजना के अन्तर्गत अन्तर्विभागीय समन्वय एवं जनसमुदाय से सहयोग तथा सीएसआर के माध्यम से विद्यालयों में अवसथापना सुविधाएं स्थापित करने और विद्यालयों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने हेतु विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना कराने हेतु उल्लेखनीय कार्य किया गया है जिससे विकास खंड देवा की शैक्षिक तस्वीर बदली है। खंड शिक्षा अधिकारी देवा द्वारा किये जा रहे अहर्निश प्रयास एवं कठिन परिश्रम, मार्गदर्शन एवं पूर्ण समर्पण ने इस सफलता को संभव बनाया है। सब कुछ सकारात्मक रहा तो फरवरी 2025 तक विकास खंड देवा के शत—प्रतिशत विद्यालय निपुण बन सकेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी देवा द्वारा इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी एवं विकास खंड देवा के शिक्षकों को देते हुए निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों की सराहना की है। बता दें कि सम्मानित किये गये खण्ड शिक्षा अधिकारी राम नारायण जी जौनपुर के महराजगंज क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के मूल निवासी हैं। इस आशय की जानकारी श्री नारायण के भाई डा. हरिनाथ यादव वरिष्ठ मनोचिकित्सक श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय नईगंज ने दी है।
0 टिप्पणियाँ