जौनपुर: आदि गंगा गोमती तट पर हुआ दो दिवसीय गोमती महोत्सव

जौनपुर: आदि गंगा गोमती तट पर हुआ दो दिवसीय गोमती महोत्सव


  • डीएम, एसपी सहित तमाम अतिथियों ने किया शुभारम्भ
जौनपुर। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मां फाउंडेशन व फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन द्वारा गोमती नदी के तट पर दो दिवसीय गोमती महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह, संस्था के संरक्षक इन्द्रभान सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्वच्छ गोमती अभियान द्वारा गोमती आरती करके आदि गंगा मां गोमती को प्रदूषित न करने के संकल्प के साथ 1111 आटे से निर्मित दीपदान किया गया। 

संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विभिन्न राज्यों से आये तमाम कलाकारों द्वारा प्रचलित लोक कला एवं विधाओं का प्रदर्शन किया गया। इसको देखकर श्रोता मंत्र—मुग्ध होते रहे जिसमें शैलेश दुबे बिहार, हरिओम तिवारी सुर संग्राम, राजकुमार यादव सुर संग्राम, हास्य एवं व्यंग्य के कवि राधेश्याम भारती, श्वेता प्रियंशि, बिट्टू किन्नर, कठघोड़वा नृत्य, विकास रागी, अभिषेक मयंक, कृष्णा मौर्य, नीतेश सिंह, सविता मौर्य शामिल हुये। इस दौरान सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये विमल सिंह महादेव सेना, शिराज अहमद आसरा द होप ट्रस्ट, उर्वशी सिंह अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट, डा. अंजना सिंह राष्ट्रीय हिन्दू भगवा वाहिनी, लेखक एवं कवि जयंती प्रसाद जगमग, लेखिका/समाजसेविका डॉ. ज्योति दास, संगीत घराने से सूर्य प्रकाश मिश्र, अभिनेता आशीष माली, लोक गायक गुलाब राही आदि को सम्मानित किया गया। 

जौनपुर: आदि गंगा गोमती तट पर हुआ दो दिवसीय गोमती महोत्सव

कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह, नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन, वर्तमान अध्यक्ष के प्रतिनिधि डॉ. राम सूरत मौर्य, प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला सुनील यादव, डॉ. मनोज वत्स, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह आदि सम्मिलित रहे। आयोजक/उपाध्यक्ष सुधांशु सिंह, प्रणविजय सिंह, अजय यादव, नित्यानन्द पांडेय आदि ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। संस्थाध्यक्ष दीपक सिंह पत्रकार, अवधेश श्रीवास्तव, अगम यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ