खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पोरई खुर्द में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस में वरिष्ठ पत्रकार डॉ यशवन्त सिंह ने यजमान के रूप में व्यास पीठ का अर्चन पूजन किया। कथा व्यास के रूप में अखिलेश चन्द्र मिश्र ने विदुर जी की कथा सुनाते हुए यह प्रमाणित किया कि ईश्वर केवल प्रेम के ही भूखे हैं। भगवान कपिल का सांख्य योग प्रतिपादित करते हुए प्रत्येक जीव ईश्वर का अंश है। यह मानकर प्राणी मात्र से प्रेम करना चाहिए। सुनीति और सुरुचि के माध्यम से आदर्श नारी के कर्तव्यों का बोध कराया। विमाता के कटु वचनों से आहत ध्रुव जी ने भगवत स्मरण द्वारा परम पद प्राप्त किया। इस अवसर पर अजय प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह, संजू सिंह, श्याम सुंदर पाण्डेय, अरुण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, कमला प्रसाद सिंह, गणेश यादव, आनंद प्रताप सिंह, सौरभ सिंह, मंगलम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ