जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के पास स्थित चौराहे के निकट लगा ट्रांसफार्मर सोमवार दोपहर तेज आवाज के साथ फूंक गया जिससे ट्रांसफार्मर का तेल तेज धारा के साथ नीचे गिरने लगा। इस ट्रांसफार्मर के फूंकने से बिजली आपूर्ति शीतला चौकियां क्षेत्र के महंगुपुर क्षेत्र में ठप रही। बता दें कि चौकियां चौराहा के निकट खेत में ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया था। जैसे ही लाइनमैन ने फ्यूज जोड़कर बिजली चालू कराया। तेज की आवाज के साथ ट्रांसफार्मर से तेल जमीन पर गिरने लगा। वहीं क्षेत्रवासियों ने नवरात्रि पर्व को देखते हुए शीघ्र ही ट्रांसफॉर्मर लगवाने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ