जौनपुर: जनपद स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में उ.प्रा. विद्यालय अशोकपुर कला की खुशी पाल प्रथम

जौनपुर: जनपद स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में उ.प्रा. विद्यालय अशोकपुर कला की खुशी पाल प्रथम


  • विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में पांच शीर्षस्थ में महाराजगंज के अंशु यादव प्रथम
जौनपुर। जनपद स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता और विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में पांच विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने  विकास भवन स्थित सभागार में सम्मानित किया। सीडीओ ने शिक्षकों छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को बधाई दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि
ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। योग्यता किसी भी कीमत पर न तो दब सकती है और न ही छिप सकती है  आखिर वह उभर कर सामने आ ही जाती है। सुईथाकला ब्लाक के अशोकपुर गांव की मिट्टी की खुशबू  पूरे जौनपुर जनपद में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में फैल रही है। विकासखंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कला की होनहार छात्रा खुशी पाल ने जनपद स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में  टॉप- 5 में प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले का मान बढ़ाया है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन और विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश सिंह व शिक्षकों आरपी एजाज अहमद एवं गणित आरपी संजय सिंह को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि सुइथाकला  का कीर्तिमान और दबदबा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कायम है। बीएसए डॉ.पटेल ने सुइथाकला के उच्च प्राथमिक विद्यालय जैनपुर को
पांचवें स्थान प्राप्त करने पर प्रधानाध्यापक रमेश प्रजापति सहित शिक्षकों की सराहना की।जलालपुर के श्रेयस जायसवाल, बक्सा के आदित्य यादव, आंचल मौर्य मछलीशहर  तथा विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में पांच शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों अंशु यादव महाराजगंज, नीरज कुमार जलालपुर ,आयुष यादव महाराजगंज, अमित बिंद सिकरारा, रत्न ऋषि यादव सिरकोनी की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्ति की। शिक्षा के क्षेत्र में जनपद के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ,अभिभावकों और छात्र-छात्राओं को प्रदेश स्तर पर भी सफलता के लिए प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी  आनंद प्रकाश सिंह ने बच्चों की सफलता पर शिक्षकों छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के संयुक्त प्रयास और कठिन परिश्रम को सराहा। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चंद्र तिवारी ने  कहा कि यह विकासखंड क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से अग्रणी रहा है।  इस क्षेत्र की प्रतिभाएं देश-विदेश में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर ग्रामीण क्षेत्र का गौरव बढ़ा रही हैं । उन्होंने छात्रा को जनपद के सभी अध्यनरत छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। प्रधानाध्यापक सतीश सिंह ने इसका श्रेय विद्यालय के कुशल अध्यापको द्वारा बच्चों को दिए गए शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल और शिक्षकों के कर्तव्य के प्रति ईमानदारी पूर्वक समर्पण और कठिन मेहनत को दिया है।

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ