जौनपुर। नगर के परमानतपुर में स्थित श्री मां शारदा शक्तिपीठ मैहर वाली मदिर में सप्तमी एवं अष्टमी के दिन प्रातःकाल से भक्तों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने जयकारा लगाकर माता का दिव्य स्वरूप का दर्शन किया।
इसी क्रम में नौ कन्याओं का पूजन हुआ जिसके साथ हनुमान जी को खीर पूरी खिलाया गया। इस अवसर पर मन्दिर परिसर के रविकान्त जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। भक्तों के जयकारा एवं मन्दिर के घण्टे—घड़ियाल से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा।
0 टिप्पणियाँ