जौनपुर: गरीब पिछड़े दलित समाज की हक की लड़ाई लड़ रही अनुप्रिया पटेल: पप्पू माली

जौनपुर: गरीब पिछड़े दलित समाज की हक की लड़ाई लड़ रही अनुप्रिया पटेल: पप्पू माली


जौनपुर। अपना दल एस की मासिक बैठक जिला कार्यालय वाजिदपुर में रविवार को आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली रहे। राष्ट्रीय सचिव ने आगामी 9 अक्टूबर को मान्यवर कांशीराम व 17 अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस तथा पार्टी के संगठन को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और कार्यकर्ताओं ने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की मुखिया का मुख्य फोकस दलित पिछड़े, वंचित तथा शोषित समाज के लिए लड़ाई लड़ना है। कहा कि पार्टी का मिशन जातिगत जनगणना कराकर सभी जातियों को समान हिस्सेदारी दिलाना है। उन्होंने कहा कि हर जाति और धर्म के लोगों की अन्य पार्टियों से आकर सदस्यता ग्रहण करने की होड़ मची है। उन्होंने 2027 में प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा किया। राष्ट्रीय सचिव ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर विनायक भूमि के चेयरमैन एवं समाजसेवी प्रशांत सिंह पटेल को   पार्टी की सदस्यता दिलाई।

प्रशांत सिंह पटेल ने भारी समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय सचिव ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने पार्टी की नीतियों मूल्यों, सिद्धांतों और उम्मीदों पर खरा उतरने की अपेक्षा की। श्री माली ने कहा कि वह पूरी निष्ठा समर्पण और लगन से पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। प्रशांत सिंह पटेल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आशीष पटेल के विचारों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उनका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि वह हमेशा पार्टी के हित के लिए काम करेंगे। मौके पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल, हरिहर प्रसाद पटेल,  मान सिंह पटेल जिला अध्यक्ष आईटी सेल, अवनीश पटेल, हीरो पटेल, केशव प्रसाद पटेल, राम सुन्दर पटेल, इं.बृजमणि पटेल, अमूल पटेल, दान राज पटेल  आदि लोगों ने बधाई दी।

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ