जौनपुर: उत्कृष्ट सेवा पर शासन से मिला सम्मान

जौनपुर: उत्कृष्ट सेवा पर शासन से मिला सम्मान


  • डा. शिवानी मौर्य, अचल हरीमूर्ति, अमित सिंह को मिला सम्मान
जौनपुर। शिक्षक दिवस पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य समारोह में शाहगंज ब्लाक की शिक्षक डॉ शिवानी मौर्य समेत जिले के 127 शिक्षकों को शाल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह सम्मान निपुण भारत मिशन 2023—24 के तहत विभिन्न गतिविधियों विद्यालयों में पाठ्य सहगामी क्रिया—कलापों का आयोजन व नियमित रूप से प्रत्येक दिन विद्यालयों में शत—प्रतिशत उपस्थित रहकर पूरे मनोयोग के साथ शिक्षण कार्य करने और विद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के बाद दिया गया है। वहीं मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह एवं जिलाधिकारी रविन्द्र मादड़ ने शाहगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोरारी की प्रधानाध्यापिका डॉ शिवानी मौर्य समेत अन्य पुरस्कृत शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके इस कार्य से विभाग का सम्मान बढ़ा है। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आप लोग इसी प्रकार आगामी दिनों में भी उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करके जिले का प्रदेश स्तर पर और सम्मान बढ़ाएंगे। सम्मानित होने वाले अन्य शिक्षकों में बुधिराम, अनिरुद्ध मौर्य, मिथिलेश द्विवेदी, नीरज कुमार मुख्य रहे। समारोह में मुख्य विकास अध्किाारी सीलम साईं तेजा, वित्त एवं लेखा अधिकारी, एमडीएम सेल के जिला समन्वक अरुण मौर्य, शिक्षक नेता अमित सिंह, डॉ चन्द्रजीत मौर्य, एसआरजी अजय मौर्य, कमलेश यादव, डॉ अखिलेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। बता दें कि शाहगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोरारी की प्रधानाध्यापक डॉ शिवानी मौर्य को दूसरी बार शासन स्तर से सम्मान मिला है।

vaishali gupta advocate jaunpur । वैशाली गुप्ता एडवोकेट जौनपुर
Ad


दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर रमेश चंद्र ​उपाध्याय एडवोकेट


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ