जौनपुर। रोटरी क्लब की ओर से शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैप्टन कमल सेन सिंह (अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच) ने मां सरस्वती व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया।
संस्थाध्यक्ष 'श्याम वर्मा, निर्वतमान अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि, संयोजक विशाल गुप्ता व अनिल कुमार मौर्य ने भी पुष्प अर्पित किया। संस्थाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि समेत आए हुए सभी शिक्षकों का स्वागत किया।
इस दौरान 15 सरकारी व तीन गैर-सरकारी अध्यापकों को अंगवस्त्रम, प्रशस्ति प्रत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। वहीं शिक्षक राजेंद्र प्रजापति को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता संदीप सेठ, सुजीत श्रीवास्तव, रविकांत जायसवाल, डा. एसके सिंह, पूर्व अध्यक्ष अमित पाण्डेय, जैनुल आबदिन, मनीष चंद्रा, संजय जायसवाल थे।
0 टिप्पणियाँ