जौनपुर: बांझपन रोकने में काफी कारगर है ओव्यूलेशन इंडक्शन उपचार: डा. त्यागी

  • लखनऊ की आईवीएफ विशेषज्ञ ने जौनपुर में आयोजित व्याख्यान में कहा
जौनपुर। देश की प्रख्यात स्त्री रोग व आईवीएफ विशेषज्ञ जावित्री आइवीएफ सेंटर लखनऊ की संस्थापक डा. राजुल त्यागी ने कहा कि ओव्यूलेशन इंडक्शन चिकित्सा बांझपन रोकने में बेहद कारगर साबित हो रहा है। इस उपचार में अंडाशय को अण्डे बनाने को उत्तेजित करने के लिये दवाओं का उपयोग किया जाता है। 

वह शहर के एक होटल में स्त्री रोग विशेषज्ञों के सेमिनार में बोल रही थीं। सेमिनार की स्पीकर डा. राजुल त्यागी ने ओव्यूलेशन इंडक्शन विषय पर आयोजित विस्तृत व्याख्यान में कहा कि यह एक तरह की सहायक प्रजनन तकनीक (एटीआर) है। इसका उपयोग अक्सर तब किया जाता है जब किसी महिला का ओव्यूलेशन अनियमित होता है या बिल्कुल ही नहीं होता। 

सेमिनार का आयोजन स्टाफर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई ने ओब्स एण्ड गायनी सोसाइटी जौनपुर व आईआरएफ के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर ओब्स एण्ड गायनी सोसाइटी की अध्यक्ष डा. शुभा सिंह, सचिव डा. शैली मोहन निगम, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शकुंतला यादव, डा. अन्जू कनौजिया, डा. आरके गुप्त सहित तमाम स्त्री रोग विशेषज्ञों की उपस्थिति रही।


The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ