- शोभनाथ जनजागरण सेवा समिति के सौजन्य एवं ग्रामीणों के सहयोग से पारम्परिक कजरी गीत का हुआ जोरदार मुकाबला
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझगवां कला में मंगलवार को ऐतिहासिक शोभनाथ शिव मंदिर पर शोभनाथ जनकल्याण सेवा समिति के सौजन्य एवं ग्रामीणों के सहयोग से ऐतिहासिक कजरी मेले का आयोजन हुआ। मेले में जौनपुर के प्रसिद्ध कजरी गायक राम अजोर यादव एवं मिर्जापुर की प्रसिद्ध कजरी गायिका रागनी सोनकर के मध्य हुए जोरदार कजरी मुकाबला आकर्षण का केंद्र रहा। इसके पहले प्रातः ऐतिहासिक शोभनाथ शिव मंदिर पर विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ संपन्न कराया गया। तत्पश्चात प्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि सुभाष सोनकर ने फीता काटकर पारम्परिक कजरी गीत का मुकाबला प्रारंभ करवाया।
इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने बताया कि हर वर्ष तीज त्यौहार के पश्चात आने वाले मंगलवार को मझगवां कला स्थित शोभनाथ शिव मंदिर पर कजरी मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रसिद्ध कजरी गायकों का मुकाबला भी कराया जाता है। व्यवस्थापक विनोद मौर्य ने समस्त आगंतुकों एवं मेलार्थियों का स्वागत करते हुये आभार प्रकट किया। कोषाध्यक्ष सेवा लाल सोनकर ने ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित कजरी मेले पर प्रसन्नता व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रधान गीता सोनकर, ग्राम पंचायत तुलापुर के प्रधान मन्ना यादव, जितेन्द्र सोनकर, सोनू सोनकर, विजय यादव, चन्दन, दीपू सोनकर, लाला सोनकर, विमल चौरसिया सहित तमाम महिला, पुरूष आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ