जौनपुर: समाज को जागरूक करता है जेसीआई: एसपी सिटी

जौनपुर: समाज को जागरूक करता है जेसीआई: एसपी सिटी

  • जेसीआई ने कहा— पहले हेलमेट, फिर चाभी

जौनपुर। जेसीआई द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता के तहत नि:शुल्क हेलमेट वितरण का कार्यक्रम संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल के नेतृत्व में नगर के वाजिदपुर तिराहा पर हुआ जहां उन्होंने सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया जिसके बाद मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द वर्मा ने कहा कि जेसीआई संस्था का कार्य सराहनीय है। 

संस्था समाज को नशा उन्मूलन तथा यातायात सुरक्षा जैसे अन्य महत्त्वपूर्ण विषय पर जागरूक करने का काम करती है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक जी.डी. शुक्ला ने कहा कि संस्था द्वारा नि:शुल्क हेलमेट बांटने का मतलब हेलमेट की आवश्यकता को बताना है। 

The Gorgeous Salon, Khushboo Prajapati

सज्जन नागरिकों को पहले हेलमेट लेने के बाद ही अपनी गाड़ी की चाभी उठानी चाहिये। इस दौरान जेसीआई ने 29 जरूरतमन्दों को नि:शुल्क हेलमेट दिया। विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल और निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह ने सभी को हेलमेट का प्रयोग करने का निवेदन किया। 

इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, आलोक सेठ, संजय गुप्ता, डा. संदीप पाण्डेय, सप्ताह चेयरमैन अंजनी प्रजापति, को-चैयरमैन ताहिर कादरी, हाफिज शाह, प्रदीप सिंह, कार्यक्रम संयोजक राजकुमार जायसवाल, सचिव अजयनाथ जायसवाल, सौरभ बरनवाल, संयोजक रजत जायसवाल, संतोष अग्रहरि, मनीष तिवारी, सतीश जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सप्ताह चेयरमैन अंजनी प्रजापति ने किया। अन्त में संयोजक राजकुमार जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ