जौनपुर: स्वयंसेवी संगठनों ने 47 गर्ल आइकन को दिया मोबाइल व किट

जौनपुर: स्वयंसेवी संगठनों ने 47 गर्ल आइकन को दिया मोबाइल व किट


जौनपुर। "गर्ल आइकॉन" मिलान फाउंडेशन एवं सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा नगर के बीआरपी इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय कार्यक्रम में 47 गर्ल आइकन को मोबाइल एवं किट प्रदान किया गया। यह किशोरियां 14 से 18 वर्ष के अंतर्गत हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद श्रीवास्तव ने किया। 

साथ ही कहा कि जिलास्तरीय आइकॉन कार्यक्रम में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित एवं पिछड़े समुदाय की ऐसी प्रतिभाशाली साहसी किशोरियों का चयन किया जाता है जो अपनी शिक्षा को आगे ले जाने में प्रतिबद्ध हो और समाज में सकारात्मक बदलाव की इच्छा रखती है। संस्था द्वारा ऐसी बालिकाओं को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। यह किशोरियां अपने समुदाय में 20 अन्य किशोरियों का समूह बनाकर उन्हें जागरूक करती हैं। संचालन करते हुए कोऑर्डिनेटर सुरभि श्रीवास्तव ने कहा कि गर्ल आइकॉन को संस्था की विजन मिशन और मूल्यों पर आधारित गहन समझ प्रदान करता है, के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रंजना शुक्ला ने कहा कि हक भी है और हौंसला भी। प्रशिक्षण दिलाने वाले में उजमा, अनुभव, वंदना, करुणा, सीमा, मुन्नी, बेगम, महंत जी प्रमुख रहे। सभी किशोरियों के अभिभावक भी प्रशिक्षण में मौजूद रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक/पूर्व अध्यक्ष चाइल्ड वेलफेयर कमेटी संजय उपाध्याय ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर रमेश चंद्र ​उपाध्याय एडवोकेट


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ