जौनपुर। नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित एक उपवन में एक ब्यूरी शो का आयोजन हुआ जो आत्मनिर्भर बेटियां कार्यक्रम के तहत हुआ। इस इवेंट की मुख्य अतिथि खुशबू प्रजापति यूपी ब्यूटी क्वीन रहीं। इस दौरान स्टेज शो, अवार्ड, कंपटीशन शो हुआ जहां निर्णायक बनारस की मशहूर मेकप आर्टिस्ट दिव्या सिंह अनन्या मेकओवर थीं।
कार्यक्रम आयोजक नीरज कुमार थे जिनके सहयेागी संजय कुमार, एनके सिंह, रवि, संतोष सिंह, विकास चौहान रहे। इस दौरान ब्यूटी क्षेत्र की बारीकियों को बताया गया। अवार्ड सुनीता यादव, जूही कश्यप, तनु मद्धेशिया, मनु पाल को दिया गया जिस पर उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाई दिया। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। अन्त में नीरज कुमार ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ