जौनपुर: हजारों कांवरियों ने श्री गौरीशंकर मन्दिर में किया जलाभिषेक

जौनपुर: हजारों कांवरियों ने श्री गौरीशंकर मन्दिर में किया जलाभिषेक


सुजानगंज, जौनपुर। श्री गौरीशंकर मन्दिर परिसर में शुक्रवार को हजारों की संख्या में कांवरियों ने जलाभिषेक किया। प्रयागराज से पैदल ही जल लेकर आए कांवरिया ने कतारबद्ध होकर जलाभिषेक किया। रास्ते भर दर्जनों स्थान पर भंडारा, मेडिकल शिविर समेत अन्य राहत शिविर आयोजित किया गया। शिवरात्रि को देखते हुए कांवरिया के साथ साथ अन्य श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कांवरियों को संभालने में प्रशासन के पसीने छूट गए हालांकि कोई हताहत की खबर नहीं आयी है। 

गुरुवार देर शाम पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने श्री गौरीशंकर मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कांवरियों के लिए प्रशासन कोई भी उचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा पाया। पेयजल की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी। 


जौनपुर: हजारों कांवरियों ने श्री गौरीशंकर मन्दिर में किया जलाभिषेक

मन्दिर के प्रबन्धक सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि रात से ही कांवरियों का भारी जमावड़ा यहां लगा है। रात को मन्दिर जल्दी खोल दिया गया था जिससे दर्शन आसानी से किया जा सके। पूरे परिसर में साफ सफाई कराया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण को देखते हुए फायर ब्रिगेड, पीएसी बल, एलआईयू, महिला पुलिस सहित करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस मौजूद रही। वहीं सफ़ाई व्यवस्था के लिए सफ़ाईकर्मियों को लेकर सहायक विकास अधिकारी के साथ कई ग्राम पंचायत अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।


दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर रमेश चंद्र ​उपाध्याय एडवोकेट


mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ