जौनपुर: सांस्कृतिक कार्यक्रम से युक्त सावन महोत्सव का हुआ आयोजन


जौनपुर: सांस्कृतिक कार्यक्रम से युक्त सावन महोत्सव का हुआ आयोजन


जौनपुर। सावन के पवित्र महीने में शास्त्री कॉन्वेंट जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक सौंदर्य को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम से युक्त सावन महोत्सव का आयोजन हुआ जहां नर्सरी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने अपने मनमोहक नृत्य-संगीत से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। 

जौनपुर: सांस्कृतिक कार्यक्रम से युक्त सावन महोत्सव का हुआ आयोजन
वहीं पर मंच के किनारे झांकी के रूप में बने भगवान शंकर—पार्वती के रूप छोटे बच्चों ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्रधानाचार्य आनन्द मोहन अस्थाना ने झांकी के रूप में बनी शिवलिंग के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद सभी को सावन मास एवं रक्षाबंधन की बधाई देते हुये महोत्सव में भाग ले रहे सभी बाल कलाकारों सहित उनके प्रशिक्षक शिक्षकों की प्रशंसा किया। 

साथ ही कहा कि बहुत थोड़े समय में ही इन प्रतिभाशाली कलाकारों ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वह प्रशंसनीय है। महोत्सव में प्रस्तुत पारम्परिक गीतों और नृत्य ने सबको लोक-जीवन से जोड़ने का कार्य किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबन्धक मधुर मोहन अस्थाना, उप प्रधानाचार्य दीपक सोनी, कार्यक्रम संयोजक सना खान, कार्यक्रम सहयोगी प्राची तिवारी, निशि मिश्रा, प्रियांशु सोनी, हनी वाधवा, कल्पना अस्थाना, रेखा निषाद आदि प्रमुख रहे।
दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर रमेश चंद्र ​उपाध्याय एडवोकेट


mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ